ChhattisgarhCrimeRegion

सायरन व पुलिस लिखा बोर्ड लगा एक बोलेरो वाहन पकड़ाया

Share


कांकेर। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बांसला में एक शादी समारोह में पंहुचा एक युवक अपने आपको पुलिस बताकर घूम रहा था, उसने एक बोलेरो वाहन में बाकायदा पुलिस लिखा बोर्ड एवं सायरन भी लगा रखा था। इसमें से एक युवक अपने आपको चारामा का टीआई बताता था, लोगों से कहता था मेरे पास गन भी है। इनकी हरकतों को देखकर लोगों को शंका हुआ और इसकी जानकारी भानुप्रतापपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम भेजा गया तस्दीक किया तो पता चला इसमें कोई भी पुलिस वाला नहीं है न ही उनका बोलेरो वाहन पुलिस विभाग की है। इस पर वाहन को थाना में लाकर बोलेरे वाहन के चालक कुलदीप ध्रुव निवासी विधानसभा सड्डू रायपुर पर चालानी कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने आज सोमवार को बताया कि ग्राम बांसला में एक बोलेरो में पुलिस का बोर्ड लगा है और दो दिन से इस इलाके में घूमने की सूचना मिलने पर इसकी तस्दीक के लिए पुलिस टीम मौके के लिए भेजी गई, पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कोई पुलिस नहीं है, और पुलिस का बोर्ड लग बोलेरो वाहन भी पुलिस विभााग की नही है। इस पर कार्यवाही करते हुए 2 हजार की चालान किया गया है, किसी से वसूली, धमकाने की शिकायत नहीं मिली है, कार्यवाही की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button