ChhattisgarhCrime

पूजा हत्याकांड: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार

Share

कोरबा। जिले में नवंबर 2024 में हुई पूजा पटेल की हत्या के मामले में फरार आरोपी पिन्टू उर्फ लोकेश पटेल उर्फ लोकेश्वर पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक उरगा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि मर्ग जांच के दौरान मृतिका पूजा पटेल की मृत्यु गला दबाकर हत्या करने से हुई पाई गई थी। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

दरअसल पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतीश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस टीम ने गहन जांच की। जांच में पता चला कि मृतिका पूजा पटेल और संदेही लोकेश पटेल के बीच मई 2024 से प्रेम संबंध थे और दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button