ChhattisgarhCrimeRegion

कोरकोमा बताती के जंगल में अनियंत्रित होकर पलटी बस, दो दर्जन यात्री घायल

Share


कोरबा। कोरबा के नया बस स्टैंड से 40 यात्रिकों को लेकर जशपुर के लिए निकली बस कोरकोमा बताती के बीच के जंगल क्षेत्र अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दो दर्जन यात्री घायल हो गए जिनमें बस चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के वक्त कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल जा रहे थे, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक सीजी 04 ई 3350 प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह नया बस स्टैंड कोरबा से 40 यात्रियों को लेकर जशपुर के लिए रवाना हुई थी। बस कोरकोमा बताती के बीच के जंगल क्षेत्र में पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल जा रहे थे उन्होंने यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ज्यादातर यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया जा चुका था।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली बसें अत्यधिक तेज रफ्तार से दौड़ती हैं। संकरे और अंधे मोड़ों पर भी वे गति कम नहीं करतीं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि इस हादसे का कारण बस के पट्टे का टूटना बताया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button