ChhattisgarhCrimeRegion

सुसाइड और फर्जी जमीन ब्रिकी मामले में पुलिस ने पटवारी समेत तीन गिरफ्तार

Share


बलरामपुर। विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के भइरा कोरवा के सुसाइड और फर्जी जमीन ब्रिकी मामले में पुलिस फरार पटवारी राहुल सिंह सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पूरा मामला ग्राम भेस्की का है जहां पहाड़ी कोरवा भइरा कोरवा की जमीन को कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सामान्य वर्ग के लोगों के नाम पर रजिस्ट्री कर दी गई थी। भइरा को लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने 22 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। पीडि़त परिवार ने पहले ही राजपुर थाने और बरियों पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने के चलते मामला गरमा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्कालीन तहसीलदार एवं प्रभारी उप पंजीयक यशवंत कुमार को तत्काल निलंबित करते हुए क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आज फरार पटवारी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button