ChhattisgarhCrime

नौकरी का लालच देकर भेजा पंजाब, पिता ने बेटी को “बेचे जाने” की आशंका जताई

Share

कोरबा । बेला पंचायत की 21 वर्षीय युवती अमृता मंझवार को नौकरी का लालच देकर पंजाब के लुधियाना भेजे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवती के पिता विष्णु मंझवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के ही सुखनंद उरांव नामक युवक ने उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उनकी बेटी को धोखे से भेजा और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने अपनी बेटी को “बेचे जाने” की आशंका भी जताई है।

मामला सामने आने के बाद कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बालको थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी एजेंट सुखनंद उरांव को धर दबोचा और उससे पूछताछ शुरू कर दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button