ChhattisgarhRegion

इन्द्रावती नदी का जल प्रवाह बढ़ा, चित्रकोट प्रपात की खूबसूरती लौटी

Share


जगदलपुर। बस्तर की प्राणदायिनी इन्द्रावती नदी में जल संकट के चलते चित्रकोट जलप्रपात की रौनक कम हो गयी थी, अब लगभग दो महीने बाद चित्रकोट प्रपात की खूबसूरती लौट आयी है। दरअसल इन्द्रावती नदी में ऊपर से जल प्रवाह बढ़ गया है ।
उल्लेखनीय है कि चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को निहारने बारह महीने पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन दो माह पहले इन्द्रावती नदी पूरी तरह से सूख गयी थी। इसके कारण चित्रकोट जलप्रपात भी सूखने के कगार पर पहुंच गया था, और पतली जलधारा गिर रही थी। इसके कारण पर्यटक मायूस होकर लौट रहे थे, लेकिन अब दो दिन पहले ही नारायणपाल एनीकट से पानी ओव्हर फ्लो हो रहा है, जिससे जलप्रपात की धारा भी बढ़ गयी है और यहां फिर रौनक लौट गयी है। अब इन्द्रावती में पानी की कमी नहीं होगी, क्योंकि अब महीने भर बाद बस्तर संभाग में प्री-मानसून से बारिश भी शुरू हो जायेगी, वहीं वर्तमान में भी लगभग रोजना बस्तर संभाग मे कहीं न कहीं बारिश हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button