ChhattisgarhRegion

ठेकेदार ने मंच से कहा शासकीय नवीन महाविद्यालय का नया भवन 15 माह में वे बनाकर दे देंगे

Share


रायपुर। पूर्व मत्री और पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कोटा शीतला तालाब के समीप शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढिय़ारी के नए भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। यह भवन राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदत्त 4.65 करोड़ से अधिक लागत से बनेगा। मूणत ने मंच पर बुलवाकर ठेकेदार को बुके प्रदत्त कर प्रोत्साहित किया इस दौरान ठेकेदार ने मंच से जनता को बताया कि शासकीय नवीन महाविद्यालय का नया भवन 15 माह में वे बनाकर दे देंगे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष समेत सभी एमआईसी सदस्य इलाके के पार्षद शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी की प्राचार्य डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल मौजूद रहीं।
मूणत ने निगम अधिकारियों को 20 वार्डों में ईडब्ल्यूएस आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भूमि को सुरक्षित कर वहाँ सुरक्षित रखने बाउंड्रीवाल बनाकर अटल आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास बनवाने के निर्देश दिए। मूणत ने पश्चिम क्षेत्र के 20 वार्डों में पेयजल सम्बंधित समस्त कार्यों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी निगम की प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक की चुस्त कार्यप्रणाली को सराहा और क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से प्रतिदिन वार्ड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button