ChhattisgarhCrimeRegion

चार लाख से अधिक कीमत की नशीली सिरप और टैबलेट जब्त

Share


जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने चार लाख रुपये से अधिक कीमत की नशीली सिरप और टैबलेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस पूरे गिरोह की जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।
मुखबिर की सूचना पर चांपा पुलिस ने बेलदार पारा रेलवे ओवरब्रिज के पास दबिश दी। वहां आरोपी अविनाश यादव निवासी तलवापारा को पकड़ा गया, जिसके पास से 120 नशीली सिरप बरामद हुईं। पूछताछ में अविनाश ने दुर्गेश यादव का नाम बताया। पुलिस ने न्यू चांदनिया पारा में दुर्गेश के घर से 120 नग प्रिकॉफ सिरप और 4328 नग पाइवोन स्पा प्लस टैबलेट जब्त किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत 4.08 लाख रुपये है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button