ChhattisgarhCrimeRegion

ग्रामीण बैंक शाखा अंतागढ़ में फर्जीवाड़ा कर फरार कैशियर चार वर्ष बाद हुआ गिरफ्तार

Share


कांकेर। जिले के छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा अंतागढ़ में फर्जीवाड़ा कर पिछले चार वर्ष से फरार चल रहे तत्कालीन कैशियर राजू कोमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । कैशियर पर गंभीर आरोप था, कि उन्होने हितग्राही का फर्जी हस्ताक्षर कर रकम आहरण कर लिया था, मामला सामने आने के बाद से वह फरार था । कैशियर के खिलाफ और भी धोखाधड़ी के मामले हैं, जिसकी भी जांच चल रही है।
अंतागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा अंतागढ़ के तत्कालीन कैशियर राजू कोमा के द्वारा साल 2020 में हितग्राही राजाराम कोरेटी निवासी कुरसेल की पत्नी पुनीता बाई कोरेटी के खाता से बिना जानकारी के इंदिरा आवास के 30 हजार रुपए निकाल लिए गए थे । कैशियर ने महिला का फर्जी हस्ताक्षर किया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस इसमें बैंक कैशियर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था, जिसके बाद वह फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश कर रही थी । पुलिस उसका लगातार लोकेशन भी ले रही थी, विगत दिनों कैशियर का लोकेशन भानुप्रतापपुर के जंगल में मिलने पर पुलिस जंगल की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया । सत्तीघाट थाना ताड़ोकी निवासी कैशियर राजू कोमा ने पूछताछ में अपना अपराध कबुल कर लिया है, अंतागढ़ पुलिस ने कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button