ChhattisgarhRegion
डॉ रामकृष्ण चौबे का निधन

रायपुर। डॉ रामकृष्ण चौबे, (एमएस) का 10 मई शनिवार को दुखद निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट में आज शाम 4.30 बजे किया जायेगा। वे डॉ रवि चौबे, अजय -सारिका चौबे, डॉ विवेक-निवेदिता चौबे एवं श्रीमती सांत्वना शुक्ला के पिताजी थे।
