ChhattisgarhRegion

कमिश्नर बस्तर ने कांकेर के नरहरपुर का किया औचक निरीक्षण, नरहरपुर ब्लॉक के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Share


जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नरहरपुर विकासखण्ड मुख्यालय के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर विभागीय कामकाज के बेहतर सम्पादन करने सहित जनहितकारी योजनाओं का कारगर कार्यान्वयन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों तथा कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को स्वस्फूर्त होकर सहभागिता निभाने पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल कर अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने इस दिशा में सामूहिक सहभागिता से हर महीने तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने कहा।
इसके साथ ही जिले के भ्रमण के दौरान नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनहितकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कर शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करें। आधार कार्ड, एवं आयुष्मान कार्ड के लिए छूटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें पंजीयन करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। साथ ही राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से पहल करें। बैठक के दौरान एसडीएम अरुण वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ रवि साव सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीईओ, बीआरसी, नगर पंचायत सीएमओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी और पीएचई,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में लक्षित बच्चों एवं माताओं को समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित कुपोषित बच्चों के उपचार पर ध्यान केंद्रित करने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती किए जाने बच्चों का रोस्टर तैयार करें और पोषण पुनर्वास केन्द्र में स्थान की सुलभता के आधार पर उन्हें लाभान्वित करें । उन्होंने महतारी वंदन योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का समय-समय पर सत्यापन किए जाने के साथ ही सूची को अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों को मेगा समर कैंप से लाभान्वित कर उनके सृजनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि बच्चों की नवाचार करने की उत्सुकता और एक-दूसरे से सीखने-समझने की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने व्यापक पहल करें। उन्होंने इस दिशा में शिक्षक-शिक्षिकाओं को विशेष तौर पर रुचि लेकर प्रयास किए जाने की आवश्यकता निरूपित किया। साथ ही आगामी शिक्षा सत्र से न्यौता भोज को पंचायत पदाधिकारियों और मैदानी अमले की सहभागिता से बेहतर आयोजन किए जाने कहा।
कमिश्नर ने ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हेण्डपम्पों और सोलर ड्यूल पम्पों का समुचित संधारण किए जाने के निर्देश दिए और हेण्डपम्प मरम्मत हेतु आवश्यक राइजिंग पाईप एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। साथ ही समस्यामूलक ग्रामों में नवीन हैंडपंप स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत नरहरपुर में नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं के लिए भी व्यापक पहल करने पर जोर देते हुए पेयजल, बिजली, साफ-सफाई इत्यादि के ध्यान केंद्रित करने कहा। कमिश्नर ने वर्किंग सीजन के मद्देनजर मनरेगा में रोजगारपरक कार्यों को नियमित रूप से संचालित कर ज्यादा से ज्यादा पंजीकृत जॉब कार्डधारकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए । साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास निर्माण कार्यों को बारिश के पहले पूर्ण करने हेतु योजनाबद्ध ढंग से पहल किए जाने कहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button