युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, रायपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर 14 एवं 15 मई को

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। 14 एवं 15 मई को कलेक्ट्रेट परिसर के निकट मल्टी लेवल पार्किंग, 5वीं मंजिल बी.पी.ओ. ऑफिस रायपुर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
इस जॉब फेयर के माध्यम से टेक्नो टास्क, अलर्ट एस.जी.एस. प्रा. लि., अपोलो फार्मेसी लिमिटेड, फिनोवामेडओरगा प्रा. लि., संता टेक्नो प्रा. लि., शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित निजी कंपनियों द्वारा कुल 2428 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में 10वीं, 12वीं, स्नातक, ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू., मैकेनिकल इंजीनियर, फिटर, वेल्डर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। संभावित वेतनमान रु. 8000/- से लेकर 40000/- प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है।
इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा, आधार कार्ड की प्रति एवं शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक है। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत रोजगार इच्छुक और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक भी इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर से संपर्क करें।
