ChhattisgarhRegion

मैथिल ब्राह्मण समाज में 21 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया-पं विजय झा

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ सत्संग भवन में मैथिल ब्राह्मण सभा द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया। यज्ञोपवीत संस्कार में तीन राज्यों क्रमशः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के मैथिल ब्राह्मण परिवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समाज के संरक्षक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि यज्ञोपवीत संस्कार समाज के अध्यक्ष आनंद मोहन ठाकुर अधिवक्ता, सचिव पंकज झा एवं कोषाध्यक्ष सुप्रभ झा की नवयुवकों की पूरी टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया। वहीं महिला मंडल अध्यक्ष शोभित पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अल्पना झा, की महिला टीम ने विगत 15 दिनों से यज्ञ के सामग्रियों की तैयारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सत्संग भवन में आचार्य पं आशुतोष झा, पं गणेश मिश्रा,
पं वीरेंद्र ठाकुर सहित 21 ब्राह्मणों की टीम ने यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न करा कर 21 बटुकों को ब्रह्मांत्व प्रदान कर मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। संध्या बाजे-गाजे, आतिशबाजी के साथ उत्साह पूर्वक शोभायात्रा निकालकर मंदिर दर्शन करते हुए महिलाओं ने देश में आतंकवादियों से बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देश की सेना, प्रधानमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button