ChhattisgarhRegion

रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संरक्षा सुरक्षा के लिए सघन अभियान चलाया गया

Share


00 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं के साथ सुरक्षा – संरक्षा का जायजा लिया
रायपुर। रायपुर रेल मंडल में रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की संरक्षा सुरक्षा व्यवस्थाओं का सघन जायजा लेने के उद्देश्य से देश हित में रेल कर्मियों को आमजन से जोड़ने, यात्रियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान, यात्रियों की संरक्षा सुरक्षा व्यवस्था यात्रियों से सीधा संपर्क स्टेशनों पर मौजूद यात्री सुविधाओं अन्य अनियमितताओ को जानने के लिए सघन अभियान चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान में टिकट चेकिंग में ₹25940 का राजस्व प्राप्त हुआ। जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक अरबिंद कुमार साव सहित फ्रंटलाइन स्टाफ टीटीई रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक सभी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक अन्य सभी ऑफिस स्टाफ को भी सम्मिलित किया गया ताकि मौजूदा स्थिति में हर समस्या एवं सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को सजग रहने हेतु आगाह किया गया साथ ही यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वह किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति का शक होने पर तुरंत ट्रेन स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों – स्टाफ को सूचना दें। रेल कर्मी सजग सैनिक की भूमिका के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाएं अफवाहें न फैले सही सूचनाओं का संरक्षण हो इसका ध्यान रखा जाए।
श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने स्टेशनों पर लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। साथी सभी से अपील की कि देश में जिस तरह के हालात बन रहे हैं बैक सपोर्ट को बनाए रखने के लिए जो आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं उसमें रेल प्रशासन को सहयोग करें अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्य का पालन करें कर्तव्यों पर अधिकारों को हावी न होने दें।
रायपुर रेल मंडल में कार्यरत वाणिज्य विभाग के स्टाफ एवं फ्रंटलाइन को अलग-अलग ग्रुप में बाटकर पूरे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर सुरक्षा संरक्षा के मुद्दे का गहन जायजा लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button