ChhattisgarhPoliticsRegion
कांग्रेस पार्षदों ने इस्तीफा वापस लिया

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष के नाम पर रायपुर नगर निगम में मचे घमासान के अब थम जाने के आसार हैं इसलिए कि नाराज पांच जिन कांग्रेस पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया था उन्होने अब पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताते हुए अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। इसका मतलब अब यह हुआ कि आकाश तिवारी नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे। यदि कोई और समझौतानामा हुआ होगा तो पार्टी के अगले कदम से पता चलेगा। बहरहाल सचिन पायलट की घुड़की का असर तो दिखा। हालांकि इस बीच पार्टी की काफी किरकिरी हो गई। अधिकांश बड़े नेताओं ने इस मामले में पूरे समय चुप्पी साधे रखा यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
