दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल को मिला ईट राइट कैंपस का प्रतिष्ठित खिताब

रायपुर/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा “ईट राइट कैंपस” का खिताब प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य, स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को अपनाने का प्रमाण है।
इस सम्मान के अंतर्गत रायपुर मंडल के रनिंग रूम रायपुर, रनिंग रूम भिलाई, रनिंग रूम दुर्ग तथा मंडल रेल प्रबंधक स्टाफ कैंटीन शामिल हैं। इससे पूर्व, बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया रेलवे स्टेशनों को पहले ही “ईट राइट स्टेशन” का प्रमाणन प्राप्त हो चुका है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के चिकित्सा विभाग तथा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के बीच हुए समन्वय एवं सतत प्रयासों का परिणाम है। यह प्रमाणन न केवल कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि रेलवे की भोजन व्यवस्था में पारदर्शिता और गुणवत्ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
