ChhattisgarhRegion

मुख्यमंत्री साय का हेलिकॉप्टर मध्यप्रदेश की सीमा से लगा सुदूर गांव माथमौर में उतरा

Share


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव माथमौर में अचानक उतरा। मध्यप्रदेश की सीमा से लगा गांव है माथमौर। हेलिकॉप्टर की आवाज़ सुन दौड़कर पहुंचे ग्रामीण। हेलिकॉप्टर से सीएम के उतरने पर जिंदाबाद के नारों से ग्रामीणों ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को अचानक अपने बीच पाकर खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे: स्वागत के लिए तुरंत पेड़ों से फूल तोड़कर बनाया गुलदस्ता। सीएम साय से मिलकर भावुक हो गए हैं ग्रामीण । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से अपनी बात कहने को आतुर हो रहे ग्रामीण। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे हैं सीएम श्री साय। मुख्यमंत्री साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे से की अपनी बात की शुरुआत। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया।
माथमौर में लगे चौपाल में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
कुवांरपुर में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत फुलझर से चंदेला तक सड़क निर्माण होगा
तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, परपर टोला से चंदेला तक सड़क निर्माण किया जाएगा
कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की घोषणा
राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा कैम्प
माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button