प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के गर्भगृह में लाई गई रामलला की मूर्ति, जानें- कब होगी स्थापित?
अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठान शुरू किए जा चुके हैं. बुधवार (17 जनवरी) को इन अनुष्ठानों के दूसरे दिन रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में ले जाया गया.
रामलला की मूर्ति को विवेक सृष्टि ट्रस्ट से एक ट्रक के जरिए राम मंदिर ले जाया गया. मूर्ति को मंदिर परिसर में अंदर ले जाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों के मुताबिक, मूर्ति को गुरुवार (18 जनवरी) गर्भगृह में रखे जाने की उम्मीद है. अभी मूर्ति को मंदिर में गर्भ गृह की चौखट पर पहुंचाया गया है.
इससे पहले भगवान रामलला की मूर्ति ले जा रहा ट्रक रास्ते में जहां-जहां से गुजरा, वहां लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए. मू्र्ति को ले जाते वक्त कई सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. अब 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं 121 ‘आचार्य’
121 ‘आचार्य’ अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है.