ChhattisgarhCrimeRegion

सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष का अहरहण व परिवार के साथ मारपीट करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

Share


दुर्ग। कुम्हारी सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का अपहरण करने के साथ ही पत्नी व बेटी की पिटाई करने वाले 11 आरोपियों को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता हैं कि कुम्हारी के कपसदा गांव के रहने वाले राजेन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर से वापस घर जा रहे थे। अकोला गांव में सड़क पर रखे निर्माणधीन सामग्री से किनारे से कार को निकाल रहे थे, इस दौरान अचानक एक मवेशी कार के सामने आ गया और कार से टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर अकोला गांव के दो लड़के आए और राजेन्द्र शर्मा की गाड़ी रोककर ठीक से गाड़ी चलाने नहीं आता कहकर गाली गलौच की।
राजेन्द्र शर्मा ने गाड़ी आगे बढ़ाई, लेकिन अकोला गांव के कुछ लड़कों ने पीछा किया और गांव के होटल चौक पर मोटर साइकिल कार के सामने लगाकर राजेन्द्र शर्मा को कार से बाहर निकालकर मारपीट की। वहीं उनकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की। आरोपी यही नहीं रुके, राजेन्द्र को अपने बाइक में बैठाकर अपने साथ अकोला गांव ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। गांव वाले बीच बचाव करने के लिए सामने आए। राजेंद्र की रिपोर्ट पर कुम्हारी पुलिस ने अकोला गांव के कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधन लाल साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू और राजकुमार नेताम को गिरफ्तार कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button