मुठभेड़ में 1 वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर, शव व 303 रायफल बरामद

00 सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान मे अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए
बीजापुर। दक्षिण पश्चिम तेलंगाना के सीमावर्ती जंगल में नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया । अभियान के दौरान संयुक्त सुरक्षाबलों के जवानों एवं नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली को ढेर कर दिया है । मुठभेड़ में मारी गई एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव एवं 303 रायफल बरामद कर लिया गया है ।मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है, कि मौके से मिले निशान से और भी नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना है, सर्च अभियान लगातार जारी है । बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से लगातार जारी इस महत्वपूर्ण अभियान में अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए हैं। अभियान के दौरान विभिन्न नक्सली ठिकानों और बंकरों से हजारों किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, राशन सामग्री, दवाएं दैनिक उपयोग की वस्तुएं और डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा अंर्तगत बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 4 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किये जा चुके हैं द्य वर्तमान में चल रहे इस नक्सल विरोधी अभियान से प्राप्त सभी तथ्यों और जानकारियों का आंकलन करने के पश्चात अनुमान है कि अभियान के दौरान कई बड़े कैडर के नक्सली या तो मारे गए हैं अथवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं । हालांकि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सुरक्षा बल सभी घायल अथवा मारे गए नक्सलियों के शव बरामद नहीं कर पाए । अब तक इस अभियान के दौरान कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद किए जा सके हैं, जिनमें से 3 शव 24 अप्रैल को तथा 1 शव 5 मई को मिला है। विगत कुछ दिनों के अभियान के दौरान विभिन्न आईईडी विस्फोटों में हमारे कुछ कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान घायल हुए । हालांकि सभी घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जा रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी नक्सली संगठन के विरूद्ध विगत 4 महीने में कुल 129 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं।
