बिलासपुर और भिलाई के मध्य कल खेला जाएगा इंटर डिस्ट्रीक्ट टी 20 टुर्नामेंट का फायनल मुकाबला

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टी 20 टुर्नामेंट 2024-25 का का फायनल मुकाबला बिलासपुर तथा भिलाई के मध्य आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में बुधवार को खेला जायेगा। इससे पहले मंगलवार को 2 सेमी फायनल मैच खेले गये।
आज का पहला टी 20 मैच बिलासपुर एवं बी.एस.पी. के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। बिलासपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बी.एस.पी. ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाये। बी.एस.पी. की अेार से संगीत सोनी ने 41 रन तथा वैभव साहु ने 28 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से प्रवीण कुमार ने 4 विकेट तथा रवि रोषन सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर ने 19.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। बिलासपुर की ओर से पवन परनाते ने 41 नाबाद रन तथा इरफान ने 33 रन बनाये। बी.एस.पी. की ओर से ऐष्वर्य मौर्या ने 3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।
आज का दूसरा टी 20 मैच प्लेट कंबाइंड एवं भिलाई के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। भिलाई ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से कृश चोपडा ने सर्वाधिक 62 रन तथा अमित यादव ने 34 रन बनाये। वहीं भिलाई की अेार से दिवाकर ताम्रकार ने 4 विकेट तथा आनंद राव ने 3 विकेट प्राप्त किये। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाये तथा आसानी से मैच जीत लिया। भिलाई की ओर से आनंद राव ने 53 नाबाद रन तथा षुभम सिंह ने नाबाद 40 रन बनाये। वहीं प्लेट कंबाइंड की ओर से रोहन टांक ने 3 विकेट लिये। भिलाई ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।
