ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों ने उप सरपंच की गला घोंट कर की हत्या

Share


सुकमा। जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बेनपल्ली के उप सरपंच मुचाकी रामा की हत्या नक्सलियों ने कर दी है। बताया जा रहा है कि 4-5 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में उसके घर पहुंचे थे । उप सरपंच को घर से बाहर निकाला और गला घोंट कर मार डाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुचकर शव बरामद कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित गांव तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बेनपल्ली के मुचाकी रामा निर्विरोध उप सरपंच बने थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से इन्हें नक्सलियों की तरफ से धमकियां मिल रही थी। वहीं सोमवार की देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में करीब 4 से 5 नक्सली इनके घर पहुंचकर उप सरपंच को घर से निकालकर घर से कुछ दूरी पर लेकर गए, जहां रस्सी से गला घोंटकर मार डाला, इसके बाद शव को घर के बाहर लाकर फेंक दिया । हत्या के बाद सभी नक्सली भाग निकले। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button