नक्सलियाें द्वारा लगाये गये एक कुकर आईईडी सहित दाे नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कैम्प कड़ेमेटा से निकली डीआरजी और पुलिस का संयुक्त बल सर्चिंग के दाैरान छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम छोटेबुरगूम के पास सड़क किनारे एक कुकर आईईडी बरामद कर बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम ने सुरक्षा मानकों के तहत कुकर आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। इस दाैरान पुलिस को देखकर भागते दो संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में उनकी पहचान सुकमन कोर्राम और बुधराम कोर्राम उर्फ विश्वनाथ के रूप में हुई, जो तुशवाल निवासी और आमदई एरिया कमेटी के नक्सली नेटवर्क से जुड़ा हाेना स्वीकार किया । पूछताछ में दोनों नक्सलियाें ने स्वीकार किया कि नक्सली संगठन के निर्देश पर पुलिस व निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हाेने ही विस्फोटक लगाया गया था । उन्हाेने यह भी स्वीकार किया कि वे 21 फरवरी 2025 को थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के तोयामटा, हितुलवाड़, कावानार एवं मढ़ोनार में सड़क निर्माण कार्य बाधित करने और डीआरजी बल से झूमा-झटकी करने की घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने जैयसिंह, बल्ली, सोनू, पाकलू, महेश जैसे अन्य सक्रिय नक्सलियों के साथ बम बनाना और रेकी करना भी स्वीकार किया है । गिरफ्तार दोनों नक्सलियाें के खिलाफ थाना छोटेडोंगर में अपराध क्रमांक 4/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 121 (देशद्रोह), 190, 191(2), विस्फोटक अधिनियम, और गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही उपरांत साेमवार काे रिमांड़ पर रवाना किया गया।
