ChhattisgarhRegion

एकता एग्रो राईस मिल से 372 क्विंटल धान जब्त

Share


बलौदाबाजार। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के तहत खाद्य विभाग द्वारा एकता राईस मिल की जांच में 372.34 क्विंटल समर्थन मूल्य का धान अधिक पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। जब्तशुदा धान का समर्थन मूल्य 8,65,382 रुपए होना पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम खिलोरा में संचालित एकता एग्रो राईस मिल के संचालन के सम्बन्ध में सुशासन तिहार में खाद्य विभाग को शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत की जांच खाद्य निरीक्षक द्वारा किया गया जिसमें राईस मिल संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया है एवं मिल संचालित करने हेतु खाद्य विभाग से समाबंधित सभी दास्तावेज पाया गया। मौक़े पर जांच अधिकारी के द्वारा मिल में संग्रहित धान और चावल का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल के द्वारा 31805.48 क्विंटल धान का उठाव किया गया जिसमें 6653.66 क्विंटल चावल नान एवं एफसीआई में जमा किया गया। भौतिक सत्यापन के समय चावल 394 क्विंटल एवं धान 21803.18 क्विंटल पाया गया। इस प्रकार भौतिक सत्यापन में 372.34 क्विंटल धान अधिक पाया गया। अधिक पाए गये धान के सम्बन्ध में मिल के मालिक अनंत शर्मा के द्वारा कोई तर्कसंगत जवाब नहीं दिया गया जिसके कारण उक्त धान को उनके कब्जे से जब्त कर आगामी आदेश तक के लिए उनके सुपुर्दगी में दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button