ChhattisgarhRegion

समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साह

Share


00 समस्याओं के निराकरण हेतु लोग बढ़-चढ़कर हुए शामिल
00 कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित सभी शिविरों का अवलोकन कर आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
रायपुर। समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साहआम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, शाासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी, विकास कार्याे में तेजी लाने और जनता, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुसार पूरे प्रदेश में आज से सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर प्रारंभ हुआ। समाधान शिविर में समस्याओं के निराकरण होने से आमजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

सुशासन तिहार 2025
आज बीजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नैमेड़ में आयोजित शिविर में सम्मिलित गांव नैमेड़, एरमनार, पेद्दाकोड़ेपाल, कैका, कडेर, दुगोली, मुसालूर, तुमनार एवं भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुटरू में कुटरू, अडावली, अम्बेली, मंगापेठा, दरभा, पेठा, उसकापटनम, करकेली, दर्रागुवाली के हजारों की संख्या में ग्रामीण अपनी मांग, समस्या एवं शिकायतों के निराकरण के लिए उत्साहित होकर पहुंचे।

समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साह
शहरी क्षेत्र में नगरपालिका बीजापुर अर्न्तगत प्राथमिक शाला भवन परिसर जेलबाड़ा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहीद बुधराम राना वार्ड, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड एवं बीजा हल्बा नगर वार्ड के आम नागरिक शामिल होकर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुऐ।

समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साह
जिला कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिविरों में पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या एवं मांगो से अवगत होकर आवेदनों का निराकरण त्वरित करने के निर्देश दिए। सभी आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण की जानकारी शिविर के माध्यम से कराने को कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जन्म प्रमाण पत्र, आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने को कहा। कलेक्टर ने कुटरू शिविर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों द्वारा सहायक शिक्षण सामग्री के प्रदर्शन की सराहना करते हुए स्कूली बच्चों से आवश्यक चर्चा किए एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया।

समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साह
शासकीय योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थानीय बोली के माध्यम से दी गई-
कुटरू एवं नैमेड़ शिविर में अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराने एवं योजनाओं से जुड़़ने के लिए स्थानीय गोण्डी बोली के माध्यम से कृषि, उद्यानिकी, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौर सुजला, उज्जवला, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, जन्म प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, श्रमिक पंजीयन, राजस्व विभाग अर्न्तगत फौती नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, किसान किताब, राशन कार्ड, महतारी वंदन योजना सहित सभी प्रकार के योजनाओं की जानकारी एवं पात्रता के मापदंड बताया गया और पात्र हितग्राही को मौके पर आवेदन उपलब्ध कराया गया।

समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साह
समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित
8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त किए गए आवेदनों का निराकरण करते हुए विभिन्न मांगों के हितग्राहियों को समाधान शिविर के माध्यम से सामग्री वितरण किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग अर्न्तगत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण में पाण्डुराम ताती को बैटरी चलित ट्रायसायकल, श्री अनुरंजन एक्का को ट्रायसायकल, मिथलेश लेकाम को श्रवण यंत्र, संतोष पसपुल को एमआर कीट, सुरेश जव्वा को व्हील चेयर, दिया गया वहीं राजस्व विभाग अन्तर्गत छन्नु तेलम सहित अन्य हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका मुसा/बुधरू कुड़ियम, आयतू तेलम, लखमी कुड़ियम, को कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण कार्ड सहित अन्य हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, एवं उद्यानिकी, क्रेडा, मछली पालन, पशु पालन, चिकित्सा सेवाएं ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागों के द्वारा मांग के अनुरूप उनके समस्याओं को निराकरण करते हुए लाभान्वित किया गया। समाधान शिविर में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, सदस्य, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद एवं सरपंच सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लाभान्वित लोगों को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साह
सेक्टर नैमेड़ अर्न्तगत सभी विभागो को मांग एवं शिकायत के कुल 889 आवेदन प्राप्त हुऐ थे जिसमें 888 मांग एवं 01 आवेदन शिकायत के थे जिसे समाधान शिविर में निराकृत किया गया। वहीं आज समाधान शिविर में 259 आवेदन और प्राप्त हुए हैं।
इसी प्रकार सेक्टर कुटरू में मांग और शिकायत के कुल 953 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 892 आवेदनों का निराकरण किया गया जिसमें शिकायत संबंधी 01 आवेदन भी निराकृत हुए वहीं शेष 60 आवेदन का निराकरण की कार्यवाही जारी है। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र अर्न्तगत वार्ड क्रमांक 01, 02 एवं 03 हेतु आयोजित समाधान शिविर में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें 04 आवेदनों का निराकरण किया गया एवं शेष 38 आवेदनों की निराकरण की कार्यवाही जारी है। उल्लेखनीय है कि समाधान शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आवेदनों का निराकरण कर आमजनों को लाभान्वित किया जा रहा है।

समाधान शिविर के पहले दिन लोगों में दिखा भारी उत्साह
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button