जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घूस लेते सहायक ग्रेड-2 गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को एसीबी ने सहायक ग्रेड-2 मोहम्मद फरीद फारुखी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा पर नियुक्त एक चपरासी को काफी समय से वेतन नहीं मिल रहा था। इस पर उसने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने आदेश देते हुए शिक्षा विभाग को 1 लाख 15 हजार रुपए का बकाया वेतन भुगतान करने को कहा था लेकिन बाबू फारुखी ने वेतन भुगतान के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली। शिकायतकर्ता से फारुखी पहले ही 5 हजार रुपए ले चुका था। शेष 15 हजार रुपए की डील सोमवार को तय थी। परेशान चपरासी ने एसीबी से शिकायत की इसके बाद योजना बनाकर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही बाबू ने रिश्वत की राशि ली, उसे मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया।
