ChhattisgarhRegion
तीन दिवसीय नि:शुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर 8 से

रायपुर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में स्वामी परमार्थदेव के सानिध्य में तीन दिवसीय नि:शुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन सूर्या गार्डन हाउसिंग बोर्ड कालोनी, फेस-1, सेजबहार रायपुर में 8 से 10 मई को किया गया है। शिविर का समय तीनो ही दिन प्रात:काल में सुबह 5 से 7 बजे तक है। प्राणायाम, आसन, ध्यानायाम व जीवन शैली पर विशेष रूप से मार्गदर्शन इस शिविर में प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर पतजंलि के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जायेगा। शिविर में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है।
