ChhattisgarhRegion
सूरजपुर कलेक्टर ने पांच विभाग के 6 अधिकारी व कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

सूरजपुर। जिले में आयोजित सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का समय पर समाधान न करने वाले पांच विभागों के छह अधिकारियों/कर्मचारियों को कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कारण बताओ नोटिस जार कर तीन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएचई, स्वास्थ्य, नगरपालिका, क्रेडा और तहसील कार्यालय से संबंधित अधिकारी निर्धारित समय-सीमा में शिकायतों का समाधान नहीं कर पाए। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने सभी को तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
