ChhattisgarhCrimeRegion

जुआ खेलते 6 जुआरी पकड़ाये, नगद 21 हजार, 2 कार, 4 बाईक जप्त

Share


कोंड़ागांव। थाना माकड़ी पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम ओटेण्डा खास पारा जंगल किनारे में 6 जुआरियों रमेश कुमार पिता सुखदास नेताम, निरंजन मरकाम पिता रूपसिंग मरकाम, अमलसाय मण्डावी पिता स्व. अंधारू राम, मानसाय पिता स्व. सोनारू राम, लक्ष्मीनाथ दिवान पिता तुला राम दिवान एवं जयलाल नेताम पिता स्व. फूलसिंग नेताम को जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनके कब्जे से नगदी रकम 21500 रूपयें 4 नग मोटर सायकल एवं 2 कार जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का पाये जाने से थाना माकड़ी में धारा छग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कि धारा 3 की कार्यवाही की गई है । इस कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव एवं अजय बघेल, अजय देवांगन किर्तन मण्डावी चंदन यादव एवं थाना माकडी से राकेश जुर्री, राजू पाणीग्राही, हेमलाल रावटे का योगदान रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button