ChhattisgarhRegion

नीट परीक्षा : हिंदू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में सिख छात्र पहुंचा कटार लेकर

Share


रायपुर। पिछले वर्ष हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश सहित रायपुर जिले में नीट परीक्षा संपन्न हुई। राजधानी के 27 सेंटरों में 9 हजार से अधिक छात्र – छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। सभी केंद्रों में सीसीसीटीवी कैमरे, जैमर की व्यवस्था की गई थी और एटेंडेंस के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम भी लगाया गया था। इस बीच बैरन बाजार स्थित हिंदू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में एक सिख छात्र अपने धार्मिक अस्त्र कटार गले में पहने पहुंचा था। एनटीए के निर्देश अनुसार सुरक्षा कर्मियों और केंद्र प्रभारी ने कटार के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इस पर छात्र और परिजन विवाद करने लगे। थोड़ी देर के लिए हलचल रही। तब केंद्राध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तलब किया। समझाइश के बाद छात्र ने कटार को जमा कराया फिर परीक्षा देने गया। परीक्षा के नोडल अफसर ने इसकी पुष्टि की। अधिकांश परीक्षार्थी लोवर और हाफ टी शर्ट पहनाकर आए हुए थे और हाथ में पहने मन्नत की मौली बंधन, रुद्राक्ष, ब्रेसलेट, कड़ा चूड़ा जैसी वस्तुए सुरक्षा कर्मियों ने उतरवा दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button