ChhattisgarhEntertainmentRegion
मोहित ने लिया फैसला, फिल्म गुइया -2 कल से सिंगल स्क्रीन पर 50 रुपये में

रायपुर। शुक्रवार को रिलीज हुई गुइया -2 प्रदेश के 60 सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है और आज रविवार को भी दर्शकों की काफी सिनेमाघरों में देखने को मिली। निर्माता मोहित साहू ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख पाएं इस उद्देश्य से प्रदेश के सभी सिंगल स्क्रीन की टिकट दर सोमवार से 50 रुपए करने का निर्णय लिया है। जिसे दर्शकों ने स्वागत योग्य बताया।
