InternationalMiscellaneous

यूएस की ओर से पीएम मोदी को फुल सपोर्ट है : टैमी ब्रूस

Share

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई है। इस बीच अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने यूएस की ओर से पीएम मोदी को फुल सपोर्ट दिए जाने की बात कही है। वहीं अमेरिका की ओर से जारी इस बयान के बाद से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रंप प्रशासन से पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि वे पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। 

‘पीएम मोदी को पूरा समर्थन’

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा, “हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। कल, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की। जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह पीएम मोदी से कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button