23 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

कोंड़ागांव। जिले के थाना अनंतपुर पुलिस को गुरूवार सुबह जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि उमरकोट (उड़ीसा राज्य) की ओर से एरला नाका की तरफ दो मोटर सायकल में अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में थाना अनंतपुर के स्टाफ द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर नाकेबंदी की कार्यवाही किया गया कुछ देर बाद दो मोटर सायकल क्रमांक सीजी-21 ई-1424 एवं सीजी-21 जे-1846 को रोका गया जो उक्त मोटर सायकल में दो-दो व्यक्ति बैठे बीच में बोरी में शराब रखे हुए थे। अवैध शराब रखने का दस्तावेज पेश नही किया गया एवं उक्त कार्यवाही में मोटर सायकल क्रमांक सीजी-21 ई-1424 में बैठे रमेश कुमार नेताम व अन्नुराम नुरेटी के कब्जे से 24 नग हंटर केन बीयर, प्रत्येक में 500 एमएल, जुमला अंग्रेजी हंटर केन बीयर 12 लीटर एवं हीरो ॥स्न डिलक्स ष्टत्र-21 जे-1846 में बैठे संतु नुरेटी व कुलजीत नेताम के पास से 22 नग हंटर केन बीयर, प्रत्येक 500, जुमला अंग्रेजी बीयर 11 लीटर, कुल जुमला 23 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना अनंतपुर में कार्यवाही की जा रही है।
