ChhattisgarhRegion
महाराष्ट्र मंडल में सजी संगीत की सुमधुर शाम, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

रायपुर। पं. गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान व गुनरस पिया फाउंडेशन की ओर से महाराष्ट्र मंडल में समधुर संगीत सभा का आयोजन किया गया। सभा में डा. नूतन ने त्वमेव मात च पिता त्वमेव का गायन और संजीव बल्लाल ने ऐसा प्यार कहां से लाऊं की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ. जावेद अली खान, मिलिंद शेष, निखिल मुकादम, जीवा तिवारी, विनोद संघानी, राहुल खानखोजे, मिलिंद कौड़ीसाव, शिरीष आठले, संदीप साठे, दीप बुंदेला, धनश्री पेंडसे, वैशाली जोशी, कावेरी व्यास, लता राव, गिरीश चिंचोलकर ने गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। संस्था प्रमुख दीपक व्यास ने हारमोनियम पर, सुनील गोलानी ने तबला पर दीप बुंदेला की- पेड पर प्रभावी संगत दी।
