अर्पण दिव्यांग स्कूल में सभाकक्ष का उद्घाटन

रायपुर। अर्पण कल्याण समिति द्वारा सेक्टर वन, बजाज कालोनी, न्यू राजेन्द्र नगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल भवन में बहुउद्देशीय सभा कक्ष का उद्घाटन किया गया है। रेसोनेट राउंड टेल 312 तथा रायपुुर रेसोनेट लेडीज सर्कल 180 के सहयोग से निर्मित इस वातानुकूलित सभाकक्ष में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निखारने में मदद मिलेगी।
वर्कशॉप के माध्यम से सांकेतिक भाषा में उनके हुनर का विकास किया जा सकेगा। सभाकक्ष का उद्घाटन मनीषा तुलस्यान प्रेसिडेंट लेडीज सर्कल ने किया। इस अवसर पर एरिया चेयर पर्सन नम्रता साहू विशेष रूप से उपस्थित थीं। मीनषा तुलस्यान ने कहा कि आधुनिक सुविधायुक्त यह हॉल बच्चों की शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों को नया मंच प्रदान करेगा। इस परियोजना में योगदान देने वाले चेयरमेन राघव गोयल, सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल, चेयरपर्सन निकिता गोयल व सचिव सुरभि डागा विशेष रूप से मौजूद थीं। स्कूल प्रबंधन ने इस सराहनीय कार्य के लिए रेसोनेट राउंड टेबल व लेडीज सर्कल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की समन्वयक सीमा छाबड़ा ने किया।
