गाढ़ा गंधर्व समाज के लिए बाजा बोर्ड व पाल समाज के लिए भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाए गठन

00 नाई समाज एवं यादव समाज को दिया जाए मंत्रिमंडल के साथ निगम, मंडल व आयोग में दिया जाए स्थान
रायपुर। सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय से भेंटकर की। इस अवसर पर उन्होंने महामंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी लोगों की घोर उपेक्षा हो रही है आज वर्तमान समय में गडरिया पाल समाज के लिए भेड़ पालन एवं उन संवर्धन बोर्ड का गठन हुआ है लेकिन नियुक्ति नहीं हो पाई साथ ही गंधर्व गाढ़ा समाज के लिए बाजा बोर्ड का गठन किया जाना है लेकिन आज भी समाज समाज आशा भरी निगाह से शासन की ओर देख रही है।
इसी तरह से सांवरा समाज उपेक्षा का शिकार है यादव समाज की 35 लाख की जनसंख्या होने के बावजूद भी ना तो मंत्रिमंडल में स्थान मिला और ना हीं आयोग निगम मंडल में समझ में नहीं आ रहा है कि भाजपा को यादव समाज से क्या दुश्मनी है। श्री यादव ने कहा कि आप मुझे बता दीजिए कि यादव लोगों के साथ आपका व्यक्तिगत दुश्मनी क्या है उन्होंने भी हंसते हुए जवाब दिया लाठी का यदु जी ने कहा कि हम लोग प्रेम की भाषा बोलते हैं आदरणीय लेकिन दुर्भाग्य है कि हमारी भावनाओं को पूर्ण रूप से कुठारा घात पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा किया मामला सरकार की है तो सरकार और संगठन अगर सही नहीं चलेगा तो समाज को इसका लाभ नहीं मिलेगा इसलिए सरकार और संगठन में तालमेल स्थापित करके समाज की संरचना को आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के सभी समाज को गौरवान्वित किया जाए गाड़ा गंधर्व समाज के लिए बाजा बोर्ड एवं पाल समाज के लिए भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का गठन किया जाए तथा नाई समाज एवं यादव समाज को मंत्रिमंडल में स्थान देते हुए निगम मंडल आयोग में भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
