ChhattisgarhRegion

सुशासन तिहार में मुस्कान बेगम और हेमलता सिदार को दिया गया राशन कार्ड

Share


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित सुशासन तिहार 2025 आम जनमानस के लिए राहत और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है। इस अभियान के अंतर्गत अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान खुद चलकर दरवाजे पर पहुंच रहा है।
सुशासन तिहार के अंतर्गत सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक-13 के मुस्कान बेगम एवं वार्ड क्रमांक 11 के हेमलता सिदार का राशन कार्ड नहीं बना था। राशन कार्ड नही बनने से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा था। सरकार द्वारा चलाई जा रही सुशासन तिहार में नया राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया। नगरपालिका सारंगढ़ द्वारा आवेदन पर त्वरित निराकरण करते हुए घर तक राशन कार्ड भेजा गया। राशन कार्ड बनने से दोनों हितग्राही गदगद हो गए और छत्तीसगढ़ सरकार के इस सुशासन तिहार का प्रशंसा करते हुए सरकार को धन्यवाद दी हैं।आवेदिका हेमलता सिदार एवं मुस्कान बेगम ने कहा कि यह अब महसूस हुआ कि सरकार की योजनाएं वास्तव में हमारे दरवाजे तक पहुंची है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button