ChhattisgarhEntertainmentRegion

अनुसूचित जाति समाज के पदाधिकारीयों ने फिल्म फूले को पूरे परिवार के साथ देखने किया आह्वान

Share


जगदलपुर। सर्व समाज की विशेष मांग पर बुधवार को सिनेमाघर में फिल्म ‘फुले’ दिखाई जा रही है। फिल्म के सिनेमाघर में लगने पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखने की भी बात कही है। सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने बताया दरअसल यह फिल्म महात्मा ज्योतिबा राव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, महात्मा फूले का जन्म सन 1827 में पुणे हुआ था वे माली समाज है जो ओबीसी समाज मे आते है। इस फिल्म में उनके साहस, संघर्ष और समाज मे का बदलाव लाने की संघर्षों को दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि यह फिल्म शहर के अनुपमा टॉकीज में दो दिनों के लिए दिखाई जाएगी। कल गुरूवार को भी 12 से 3,3 से 6, 6 से 9, 9 से 12 का शो चलेगा होगा।
महात्मा ज्योतिबा राव फुले एक महान समाज सुधारक, शिक्षक, लेखक, और विचारक थे। उन्होंने शोषित वंचित ,पिछड़ों समाज एवं महिलाओं के सामाजिक हक-अधिकारो के लिए जीवन भर संघर्ष किया वे भारतीय समाज में फैली जातिगत उत्पीडऩ,भेदभाव और अंधविश्वास के विरोधी रहे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सन 1848 में पुणे में लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला जो बाद में उनकी पत्नी, सावित्री बाई फुले, इस स्कूल की पहली महिला शिक्षका बनी उन्होंने अपने समाज के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए कोशिश की। उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा और विधवा उत्पीडऩ का कड़ा विरोध किया बताया गया कि इस फिल्म में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पत्नी सावित्रीबाई फुले के संघर्ष को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है एवं इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला जिसने तमाम कठिनाइयों परेशानियों के बावजूद लड़कियों, महिलाओं को पढ़ाना शुरू किया और सामाजिक विरोध का डटकर सामना किया। इस फिल्म को देखने के लिए समाज के लोग बहुत उत्साहित है.
इस फिल्म को जगदलपुर के सिनेमाघरों में लगाने के लिए अनुसूचित जाति समाज के पदाधिकारी गण का योगदान है, सर्व अनुसूचित जाति समाज जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे, परिसंघ जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े, सर्व अनुसूचित जाति प्रवक्ता सुभाष मेश्राम, गुपत नाग, परिसंघ उपाध्यक्ष महेश्वर नाग, पार्षद एवं घासी समाज समाज से गौर नाथ नाग, अशोक बघेल, आदिवासी महिला समाज से श्रीमती रुकमणी कर्मा, नरेंद्र कर्मा, ओबीसी समाज संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु,श्रीमती बिंदिया नाग, श्रीमती दीपिका वानखड़े,मसीही समाज युवा अध्यक्ष जॉन नाग,आदि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग एवं सर्व समाज की मांग पर फिल्म लगाया गया है साथ ही अपील किया गया है ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस फिल्म को देख अपने इतिहास को जाने।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button