ChhattisgarhCrimeRegion
पूर्व राज्यपाल के लेटरपैड में फर्जी नोटिस जारी करने वाला आरोपित पकड़ाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके के लेटर पैड से अफसरों को फर्जी नोटिस जारी हुआ था। मामला 2019 का है। जब राजभवन में कार्यरत अजय वर्मा (42) ने फर्जी सिग्नेचर कर कई प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस भेजा था। 6 साल बाद आरोपी पकड़ाया है।छिंदवाड़ा के कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी अजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को लेकर रायपुर आई है।
