ChhattisgarhMiscellaneous

पारंपरिक नृत्य, राउत नाचा के साथ नन्हे बच्चों ने पुष्प वर्षा कर किया विधायक का भव्य स्वागत

Share

बेमेतरा । जिले के ग्राम तबलघोर मे निषाद समाज द्वारा महाराज गुहा निषादराज जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू हूए शामिल । कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्री रामचंद्र जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर दिया गया l तत्पश्चात नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य के माध्यम से मंच मे उपस्थित अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया l ततपश्चात मुख्यातिथि विधायक दीपेश साहू का गजहार पहनाकर निषाद समाज के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया lविशिष्ट अतिथि के रूप मे विराजमान राजू देवांगन नें अपने सम्बोधन मे कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत ही बड़े समाज निषाद समाज के मधुर मेला है…समस्त अतिथियों का मै स्वागत अभिनन्दन करता हु … भगवान श्री राम चंद्र जी को जिस तरीके से नदी से पार निकालने वाला निषाद समाज रहे हे…वैसे ही विधायक दीपेश साहू को नदी पार कराने वाले है तो वो है हमारे बेमेतरा विधानसभा के निषाद समाज ही है l गुहा निषाद राज की अपने जीवन को तारे है उसके साथ साथ पूरा निषाद समाज को तारने का काम गुहा निषाद राज काम किये है lमुख्यातिथि दीपेश साहू कार्यक्रम की सम्बोधन की शुरुवात जय श्री राम के नारे लगाते हूए कहा की जहाँ भगवान श्री राम का नाम आता है वहां निषाद राज का नाम आता है कहा lभगवान श्री राम चंद्र जी जब गंगानदी पार करना था तो गुहा निषाद राज ही भगवान श्री राम चंद्र जी को नैया पार करवाया था l जब गंगा नदी पार किया तभी से भगवान राम चंद्र जी के कठिन परिश्रम की शुरुवात हुईl निषाद भाई जैसे ही भगवान श्री राम चंद्र की जी पूजा अर्चना करते है वैसे ही आज निषाद समाज के लोंग जनता का भगवान श्री राम चंद्र जैसे सेवा करते है lनिषाद समाज जैसे भगवान श्री राम चंद्र जी के नैय्या पार करवाया वैसे ही मुझे विधानसभा चुनाव मे नैय्या पर करवाने वाला निषाद समाज के लोंग का बहुत बड़ा योगदान है तो मै उन सबका बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हु l साथ ही जितने भी मांग आप लोगो के द्वारा किया गया उसको धीरे धीरे मै सबको पूरा करने का भरपूर प्रयास करूँगा l आप लोगो के सेवा के लिए ही मै यहां आया हु l साथ ही जनताओं से अपील करते हुए 22 तारीख के दिन सब काम धाम छोड़कर दिवाली मानाने की अपील की और सभी घरों मे पांच पांच दीप जलाने की अपील कीl दिपेश साहू ने कहा कि आज समाज विकास की ओर बढ़ रहा है। समाज को संगठित कर लोगों को आर्थिक स्वास्थ्य शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाना समाज के लिए जरूरी है। इसके लिए सदैव समाज के पदाधिकारी निस्वार्थ रूप से काम कर रहे है l समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। समाज को आगे बढ़ाने के लिए आज के युवाओं को आगे आना होगा तभी हम श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं इसके साथ ही नशा जैसे कुरीति से बचना होगा। समाज में होने वाले छोटे-बड़े कार्यक्रमों में शामिल हो और समाज के द्वारा मिलने वाले दायित्व का पूर्ण मनोयोग के साथ पालन करते हुए समाज के बताए मार्ग पर चलकर एक श्रेष्ठ समाज स्थापित किया जा सकता है। सरकार द्वारा शिक्षा के साथ योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। आप इन अवसरों का लाभ उठाकर एक जागरूक समाज के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। आपके बच्चे अच्छे से पढ़ेंगे, डॉक्टर, इंजीनियर की नौकरी करेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। गरीबी दूर होगी और आप बेहतर तरीके से जीवनयापन कर पाएंगे l कार्यक्रम मे स्कूल बच्चें नें विधायक का पेंटिंग भी भेंट किया l जिसके पश्चात् मुख्यातिथि दीपेश साहू को छायाचित्र भेटकर सम्मान किया गयाl

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में

बोधिराम निषाद, पूर्व प्रदेश महासचिव निषाद समाज,राजू देवांगन जिला उपाध्याय, दिलीप निषाद, जिलाध्यक्ष, अशोक निषाद प्रदेश संगठन सचिव, प्रीतम सिँह चंदेल, होलूराम वर्मा, रेवाराम निषाद जिला मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, टीकूराम निषाद सरक्षक जिला निषाद समाज बेमेतरा रामावतार, कमलेश निषाद, नेमा निषाद, एवं निषाद समाज के समस्त पदाधिकारी ग्रामवशी मौजूद रहे l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button