ChhattisgarhRegion
रविवि के सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह का करेंगे बहिष्कार, जाने क्यों?

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों ने स्थापना दिवस । मई को होने वाले सामूहिक सम्मान समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र और सचिव तीर्थ राम यादव ने बताया कि सेवानिवृत कर्मच्चारियों को अपने ही सीपीएफ और अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि लेने के लिए तीन से चार माह तक चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं उनका कहना है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्त माह में ही सम्मानित किया जाना चाहिए।
