CG NEWS: पुलिस ने नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद
रायपुर : पुलिस ने छत्तीसगढ़ के इतिहास में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने राजस्थान के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी करके 1 करोड़ 60 लाख 44 हजार रुपए कीमत की नशीली टेबलेट व सिरप जब्त किया है।
दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग जिले में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए उन्होंने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने जांच करते हुए राज्य में नशे की दवाओं की सप्लाई करने वाले गिरोह तक पहुंची। जैसे ही पता चला कि नशे की सिरप व दवाओं की सप्लाई के तार राजस्थान से जुड़े हैं, एसएसपी ने एक टीम को वहां आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा। दुर्ग सीएसपी मणि शंकर चंद्रा के नेतृत्व में टीम राजस्थान के राज्य के बुंदी पहुंची। टीम ने वहां बायोलैब रेमेडिस के संचालक अंकुश पॉलीवाल को गिरफ्तार कर उसके यहां से 1.60 करोड़ की नशीली दवाओं को जब्त किया है।
दुर्ग पुलिस ने जांच में पाया की राजस्थान के बुंदी स्थित बायोलैब रेमेडिस से पूरे देश में नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने जब रेमेडिस के संचालक अंकुश पालीवाल से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनके यहां से भारत के विभिन्न राज्यों सहित बांग्लादेश में भी ऑनलाइन दवा की सप्लाई की जाती थी। जब वो दवाओं के इतने बड़े पैमाने पर बेचने का बैध दस्तावेज नहीं दे सका तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसकी दुकान से करोड़ों की नशीली दवा व सिरप को भी जब्त करके छत्तीसगढ़ लाया गया।