ChhattisgarhCrimeRegion

सूने मकान से नगदी 80 हजार सहित 3 लाख के जेवर पार

Share


बिलासपुर। सूने मकानों को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने अमेरी चंदा कॉलोनी स्थित एक मकान का ताला तोड़कर 80 हजार रुपए नकद सहित करीब 3 लाख रुपए के जेवरात व सामान लेकर फरार हो गए।
खम्हरिया लौदा निवासी विक्रम जाटवर जो मस्तूरी ब्लॉक के लोहर्सी सोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और अमेरी चंदा कॉलोनी में केडी बंजारे के मकान में किराए से रहते हैं। 15 अप्रैल को वे अपने गृहग्राम खम्हरिया में लड़की की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित चले गए थे। बीच में 19 अप्रैल को वे गैस सिलेंडर लेने के लिए घर आए और फिर वापस लौट गए थे। 26 अप्रैल की शाम जब वे लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर पता चला कि अलमारी से नकदी और सोने-चांदी के जेवर गायब थे। चोरों ने विक्रम जाटवर के घर से 80 हजार रुपए नकद, सोने के झुमके, एक मनचली माला जिसमें 8 सोने के लॉकेट, एक बचकनी सोने का लॉकेट, चार जोड़ी पायल, एक हाफ करधन, चाबी का छल्ला, बिछिया, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ और 5 चांदी के सिक्के पर हाथ साफ कर फरार हो गए। इसकी कुल चोरी की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button