ChhattisgarhRegion

डीकेएस का एसी 24 घंटे में सुधारने स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश

Share


रायपुर। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए अचानक डीकेएस अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अलग-अलग वार्डों में भ्रमण करने के साथ ही मरीजों से रुबरु हुए। इस दौरान वार्डों में एसी खराब मिले जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए 24 घंट के भीतर ठीक करने के निर्देश उच्च अधिकारियों को दिए।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डीकेएस अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और व्यवहार के बारे में अपने अनुभव साझा किए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पाया कि अस्पताल के कई वार्डों में एसी खराब हैं, जिसके कारण मरीजों को गर्मी में असुविधा हो रही है, इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर सभी खराब एसी को ठीक करने या नए एसी स्थापित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आरामदायक वातावरण प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाए और सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी को तत्काल दूर किया जाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button