महिला पंप कर्मी के साथ बदसलूकी, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर रिपोर्ट

रायपुर। पेट्रोल डलवाने की बात को लेकर महिला पंप कर्मी के साथ बदसलूकी करने के मामले में खमतराई पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
खमतराई पुलिस के मुताबिक पवन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भगत सिंह चौक भनपुरी में रहता है और रामजी पेट्रोल पंप भनपुरी में मैनेजर है। कल रात पेट्रोल पंप में रात 9:30 बजे शत्रुघन वर्मा उर्फ सत्तू पंप में पेट्रोल डलवाने के लिये आया था। उसी समय एक कार भी वहां आ गई। तब वहां काम कर रही लड$की पेट्रोल भरने कार की ओर चली गई। इस बात से नाराज शत्रुघन वर्मा लड$की के साथ बदसलूकी करने लगा। बाइक में पहले पेट्रोल न ड़ालने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। इसे देख वहां काम करने वाले अन्य कर्मी झगड़ा शांत कराने आए तो शत्रुहन वर्मा ने उसके साथ भी गाली गलौज कर हाथापाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर पवन कुमार पर भी हाथ मुक्का से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 और 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।
