ChhattisgarhCrimeRegion

सारनाथ एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई गिरफ्तार

Share


बिलासपुर। दुर्ग से छपरा जा रही सारनाथ एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटीई को यात्रियों से टिकट चेकिंग और अवैध वसूली करते गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वास्तविक टीटीई स्टाफ से पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर पेड्रारोड जीआरपी के हवाले किया गया था।
शनिवार को सारनाथ एक्सप्रेस के एम-1, एम-2, एस-1 और एस-2 कोच में एक युवक टिकट जांच करते हुए नजर आया। उसकी हरकतों पर संदेह होने पर यात्रियों ने दूसरे कोच के टीटीई को सूचना दी। पूछताछ में युवक शराब के नशे में पाया गया और उसने काला कोट पहन रखा था। प्रारंभ में टीटीई स्टाफ ने उसे अपना साथी समझा, लेकिन नशे की हालत और बेतरतीब व्यवहार के कारण संदेह गहरा गया। जांच में युवक की पहचान हामिद हुसैन (36 वर्ष), निवासी जलेबी चौक, भिलाई पावर हाउस के रूप में हुई। वह टीटीई बनकर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था। उसलापुर स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद टीटीई स्टाफ ने आरपीएफ और जीआरपी की स्कॉटिंग टीम को बुलाया। आरपीएफ के शमलेश यादव और जीआरपी के केशव धृतलहरे व मुकेश धुर्वे ने युवक को अपनी हिरासत में लिया और पेंडारोड जीआरपी को सौंपा। टीटीई रवि कुमार शर्मा की शिकायत पर पेंडारोड जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज कर आरोपी को बिलासपुर जीआरपी भेजा। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button