ChhattisgarhCrimeRegion

छत्तीसगढ़ से दो पाकिस्तानी गिरफ्तार, फर्जी मतदाता परिचय बनाया

Share


रायगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जुटमिल पुलिस ने फर्जी तरीके से मतदाता परिचय पत्र बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया। दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध रूप से मतदाता परिचय पत्र बनवा लिया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तस्दीक के लिए अपनी टीम के साथ ग्राम कोडातराई में दबिश दी।
पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और ईफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं। मौके पर वीजा, पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि पासपोर्ट पाकिस्तान का है एवं वीजा एलटीवी प्रकार का है और वैध है, किंतु दोनों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 06 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदान परिचय तथा अन्य दस्तावेज तैयार कराना पाया गया। आरोपित ईफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख के विरूद्ध थाना जूटमिल में धारा 199,200,419,467,468,34 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की आगे जांच जारी है, इसके साथ ही सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत इसी प्रकार की जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button