ChhattisgarhCrimeRegion

पत्नी को पति ने मेल में कहा पागल, पति व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

Share


रायपुर। एम्स रायपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत मारुति इनक्लेव सोसाइटी, टाटीबंध निवासी रवनीत कौर ने अपने पति विशालदीप सिंह और ससुर कुलदीप सिंह पर गंदी मालियां देने, जान से मारने व मेल पर पागल करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है। आमानाका पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। 
रवनीत कौर जो कि एम्स रायपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं ने अपनी शिकायत में बताया कि पारिवारिक कारणों से वह 8 जनवरी 2025 से अपने पति विशालदीप सिंह से अलग रह रही हैं। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ मारुति इनक्लेव में रहती हैं। उनके पति समय-समय पर फोन और ईमेल के जरिए उन्हें परेशान करने के साथ ही अस्पताल में भी उनके बारे में दुष्प्रचार करते है। 24 अप्रैल 2025 को रात करीब 8 बजे विशालदीप ने रवनीत के पिता के मोबाइल नंबर पर कॉल कर गालियां दीं और उनके माता-पिता सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी। रवनीत ने बताया कि उनके पिता ने कॉल को स्पीकर पर रखा था, जिससे वह भी गालियां सुन सकीं, जो उन्हें बेहद अपमानजनक और डरावनी लगी। उन्होंने बताया कि उनके पति ने उन्हें मेल कर पागल कहा है, अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button