ChhattisgarhCrimeRegion
पुलिस ने किया हजारो लीटर बोतल बंद अवैध शराब नष्ट

रायपुर। रायपुर पुलिस ने बीते महानों में 3585 प्रकरणों में जप्त 18 हजार 804 लीटर बोतल बंद अवैध शराब को नष्ट किया गया। इसमें 12 हजार 542 लीटर देसी, 5 हज़ार 553 लीटर अंग्रेजी शराब और 88 लीटर महुआ शराब 427 लीटर बीयर शामिल थे।
