ChhattisgarhPoliticsRegion
पूर्व मंत्री भगत ने बस्तर के आदिवासियों के लिए की राज्य सरकार से विशेष पैकेज की मांग

रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य सरकार से बस्तर के आदिवासियों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है ताकि उन्हें इससे राहत मिल सकें।
भगत ने कहा कि नक्सल ऑपरेशन के कारण काम प्रभावित हो रहे हैं। तेंदूपत्ता,लघु वनोपज संग्रहण में समस्या आ रही है। लघु वनोपज आदिवासियों का जीवकोपार्जन है क्योंकि छत्तीसगढ़ में लगभग 33.6 प्रतिशत आदिवासी और लगभग 12 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। ऐसे में अगर आदिवासियों को लिए विशेष पैकेज दी जाए तो उन्हे बड़ी राहत मिलेगी।
